22 October 2015

बैजनाथ में सात मार्च से शिवरात्रि महोत्सव शुरू

बैजनाथ : राज्यस्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ में इस बार भी सात से 11 मार्च तक मनाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को एसडीएम कार्यालय में विधायक किशोरी लाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें महोत्सव के सफल आयोजन पर चर्चा की गई। इसके अलावा पिछले वर्ष महोत्सव में खर्च किए गए 22 लाख रुपये का ब्यौरा भी रखा गया। विधायक किशोरी लाल ने कहा कि इस बार शोभायात्रा को बैजनाथ बाजार से होते हुए पुराने कॉलेज भवन तक ले जाया जाएगा। इसके बाद शोभायात्रा मंदिर पहुंचेगी। इस बार भी क्षेत्र के कई देवी-देवताओं को महोत्सव के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। बैजनाथ व पपरोला के बाजारों में आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी। मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्या, खेलों तथा कुश्ती का भी आयोजन किया जाएगा। एसडीएम एवं महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी सूद ने बताया कि महोत्सव पर करीब 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे|





loading...
Post a Comment Using Facebook