लडभड़ोल : राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 जुलाई, 2023 तक कर दी गई है। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने बताया कि इस सत्र से यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है, जिसका लिंक http://gcladbharol.ac.in/ महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में नए सत्र की नियमित कक्षाएं 18 जुलाई से शुरु हो चुकी हैं। महाविद्यालय में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों का नामांकन सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी तथा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का दाखिला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के अंतर्गत हो रहा है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में कला एवं वाणिज्य संकाय के अंतर्गत विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।
लडभड़ोल क्षेत्र के सभी इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थियों को नामांकन के लिए उनकी ई-मेल आईडी का होना आवश्यक है। डॉ. मुनीष ठाकुर ने बताया कि छात्र समय रहते अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें ताकि उन्हें इससे संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
22 October 2015
डिग्री कॉलेज लडभड़ोल में दाखिले की तिथि बढ़ी, इस दिन तक विद्यार्थी ले सकेंगे प्रवेश
loading...
Post a Comment Using Facebook