
लडभडोल: राजकीय महाविद्यालय लड भडोल की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इसके पश्चात एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजीव कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। प्रो. कुमार ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर पूरे परिसर की सफाई की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति विशेष लगाव और उनके योगदान को याद किया, जिससे प्रेरणा लेते हुए सभी को स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।
Post a Comment Using Facebook