
लडभड़ोल : ग्राम पंचायत पिहड-बेढलू के करसाल गांव में 20 वर्षीय विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान शिवानी पत्नी नवीन कुमार के रूप में हुई है, जिसकी शादी को मात्र एक वर्ष हुआ था।
सुबह नहीं उठी, परिवार को हुआ शक
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह जब शिवानी नहीं उठी तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, परंतु अंदर से बंद होने के कारण सफल नहीं हो पाए।
पति शिमला में करता है नौकरी
घटना के समय मृतका का पति नवीन कुमार शिमला में एक होटल में नौकरी कर रहा था।
शाम को दी गई सूचना
परिजनों ने शाम करीब 4 बजे स्थानीय पंचायत प्रधान और लडभड़ोल पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी। पंचायत प्रधान और पुलिस मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो शिवानी रस्सी के फंदे से झूलती हुई पाई गई।
पुलिस जांच जारी
लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
Post a Comment Using Facebook