
लड़ भड़ोल : राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल के विद्यार्थियों ने अपने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कांगड़ा के ऐतिहासिक किला परिसर में पुरातत्व विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक स्वच्छता अभियान चलाया।
भ्रमण के पहले दिन, विद्यार्थियों ने कांगड़ा के प्रसिद्ध माता ब्रजेश्वरी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद, उन्होंने कांगड़ा के ऐतिहासिक किले की सफाई का निर्णय लिया। भ्रमण के दौरान ही जब उन्हें किला परिसर की सफाई की जरूरत महसूस हुई, तो उन्होंने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर किला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर शैक्षणिक भ्रमण के संयोजक प्रो. संजीव कुमार और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व पर संबोधित किया। विद्यार्थियों ने तत्पश्चात किला परिसर में सफाई की और वहां की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रयास किए।
इस शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय से प्रो. पंकज और डॉ. प्रीति भी मौजूद रहे। महाविद्यालय और विद्यार्थियों की ओर से शैक्षणिक भ्रमण के संयोजक ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।





Post a Comment Using Facebook