22 October 2015

अगर आपके पास है लाइसेंसी हथियार तो तुरंत करें यह काम, वरना हो सकती है कार्रवाई

लडभड़ोल : अगर आपके पास भी पंजीकृत हथियार जैसे बंदूक, पिस्टल आदि है तो यह खबर आपके लिए है। आपको यह हथियार थाने में जमा करवाना होगा। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपके ऊपर क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है।

दरअसल हिमाचल प्रदेश में आम लोक सभा चुनाव-2024 की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में जिन भी लोगों के पास पंजीकृत हथियार हैं उन्हे निर्वाचन से पूर्व संबंधित क्षेत्र के पुलिस थानों में जमा करवाना आवश्यक है।

इस बारे जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आगामी एक जून को हिमाचल प्रदेश में निर्धारित आम लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंडी जिला में पंजीकृत सभी हथियारों को संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाना जरूरी है।

उन्होंने जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐसे सभी नागरिकों से जिनके पास पंजीकृत हथियार हैं, उन्हें अपने क्षेत्र के पुलिस थाना में जमा करवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में आदेशों की अवहेलना होने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।





loading...
Post a Comment Using Facebook