लडभड़ोल : एकल विद्यालय के माध्यम से एकल कार्यकर्ता मीना शर्मा व अंचल ग्राम स्वराज मंच द्वारा लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के सियूंन गांव में विश्व योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गयी।
यह रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में लगभग 103 लोगों ने भाग लिए जिसमें उन्होंने योग के विभिन्न आसन किये। यह कार्यक्रम में लेख राम, मुख्य शिक्षक नवीन कुमार, पंचायत प्रधान नेगेश्वरी देवी व एकल कार्यकर्ता मीना शर्मा व अंचल ग्राम स्वराज मंच प्रमुख स्वीटी भाटिया की अगुवाई में संपन्न हुआ।
फोटो : कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह
22 October 2015
एकल विद्यालय के माध्यम से लडभड़ोल क्षेत्र के सियुन गांव में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
loading...
Post a Comment Using Facebook