लडभड़ोल : एकल विद्यालय के माध्यम से एकल कार्यकर्ता मीना शर्मा व अंचल ग्राम स्वराज मंच प्रमुख स्वीटी भाटिया के अगुआई में लडभड़ोल तहसील मुख्यालय के पास स्थि चैलचतरा गांव में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय महिलाओं ने बावड़ी को बाल्टियों के माध्यम से खाली करके पूरी तरह से साफ किया और रास्ते से बरसाती घास को उखाड़कर रास्ते को चलने योग्य बनाया।
इसके बाद उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एकल कार्यकर्ता मीना शर्मा व अंचल ग्राम स्वराज मंच प्रमुख स्वीटी भाटिया ने कहा की सफाई का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होने समस्त गांववासियों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखें तथा वे अपने-अपने घरों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाएं रखें। इस मौके पर कई स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
22 October 2015
एकल विद्यालय व स्वराज मंच के माध्यम से चैलचतरा गांव में चलाया गया सफाई अभियान
loading...
Post a Comment Using Facebook