BREAKING
  • आप यह खबर लडभड़ोल तहसील क्षेत्र की सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट लडभड़ोल.कॉम पर पढ़ रहे है जो पिछले 7 सालों से लडभड़ोल क्षेत्र की खबरें सबसे-पहले सबसे-तेज, प्रोफेशनल तरीके से लिखी हुई पूरी डिटेल के साथ आपतक पहुंचा रहा है। नक्क्लों से सावधान रहें।


  • लडभड़ोल : न जाने लडभड़ोल तहसील क्षेत्र को किसकी नजर लग गई। अपने जिंदादिली के लिए मशहूर हमारा लडभड़ोल तहसील क्षेत्र ऐसा तो नहीं था। पिछले एक महीने में एक दो नहीं कम से कम आधा दर्जन बार ऐसे मौके आये जब या तो लडभड़ोल क्षेत्र को बदनामी मिली या फिर अफरा तफरी से पूरा क्षेत्र परेशान रहा।

    एक महीने में हुई कई घटनाएं
    दरअसल लडभड़ोल क्षेत्र में पिछले में 1 महीने में कई ऐसी घटनाएं घटी जिससे हमारा क्षेत्र सुर्ख़ियों में रहा है। पिछले सप्ताह लडभड़ोल के पास हुए कार हादसे में में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी। वह अपने दो बच्चों को बेसहारा छोड़ गए। बीते दिन ही ट्रक और बस की टक्कर में कई लोगों घायल हो गए। कई लोगों को सर में चाटें आयी वहीं छोटे बच्चे भी घायल हुए।

    दुष्कर्म की खबर ने खींचा सबका ध्यान
    अभी बस और ट्रक की टक्कर की खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई ही थी तभी एक और खबर ने सबका ध्यान खींचा वो थी दलेड़ में महिला के साथ हुए दुष्कर्म की खबर। हर दिन लडभड़ोल क्षेत्र सुर्ख़ियों में बना हुआ है। पिछले दिनों ही क्षेत्र के शिक्षक ने ड्यूटी के समय प्राण त्याग दिए। उससे पहले एक ही दिन में हुई दो चोरी की घटनाओं ने सबका ध्यान खींचा था।

    किसकी लगी नज़र
    आप भी यहीं कहेगें किा आखिर शांत और मस्ती में सराबोर रहने वाला हमारा लडभड़ोल ऐसा कब बन गया..? एक ही महीने में हुई इतनी घटनाओं के कारण यह सवाल उठना तो लाज़मी है की आखिर हमारे लडभड़ोल को किसकी नज़र लग गयी है..? यह पहले तो ऐसा नहीं था।

    Written By Amit Barwal

    पिछली खबर अगली खबर

    अपनी राय दें

    लडभड़ोल की अन्य ताजा खबरें

    लेख

    सबसे अधिक पढ़ी गई खबरें


    महत्वपूर्ण नोट : इस वेबसाइट पर दिखाई जाने वाली खबरों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ लडभड़ोल व आसपास के क्षेत्रों में होने वाली घटनाओ की सुचना लोगों तक पहुंचाना है नाकि किसी की भावनाओ को आहत करना। हमे पूरा यकीन है की इस वेबसाइट पर दिखाई जाने वाली खबरों को सुचना के आदान-प्रदान करने के उदेश्य से ही पढ़ा जायेगा। इस वेबसाइट को उपयोग करने के लिए हमारी नियम और शर्ते जरूर पढ़ ले। अगर आप इन शर्तों से सहमत नही है तो इस वेबसाइट का उपयोग न करे। धन्यवाद। :- अमित बरवाल, संस्थापक, लडभड़ोल.कॉम 


    Designed and Developed by Amit Barwal  (Ootpur)