22 October 2015

हाजिरी भरने सिमसा माता पहुंचे पूर्व विधायक ठाकुर गुलाब सिंह, यातायात व्यवस्था पर दिखे नाराज

तहसील क्षेत्र लड़ भड़ोल के संतानद्य्त्री मंदिर सिमसा माता में रविवार को हजारों के तादात में श्रधालुओं ने माथा टेका l इस पांचवे नवरात्रे पर पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने भी माता के दर पर हाजरी भरी l उन्होंने माता के चरणों में शीश नवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया l

इस अवसर पर ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा की सिमसा माता साक्षात् रूप में यहाँ विराजमान है l आज माता की महिमा इतनी हो गई है की पुरे भारत वर्ष से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग यहाँ आ कर माता से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं l उन्होंने कहा की ये उनका सोभाग्य है की उन्हें जोगिन्द्र नगर के विधायक के रूप में माता की सेवा करने का मोका मिला l उन्होंने सिमस गाँव के लिए सड़क ,पानी, बिजली की उपयुक्त व्यवस्था यहाँ की थी l

उन्होंने सिमस में यातायात की अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की अपने लोक निर्माण मंत्री रहते हुए उन्होंने माता की बढती लोक प्रियता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यहाँ की यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिमस ,गवाला, नेला, नागेश्वेर महादेव सड़क का निर्माण करवाया था l इससे यहाँ वन वे ट्रेफिक रहनी थी l यात्री लड़ भड़ोल से गागल होते हुए सिमस आते और सिमस , गवाला, नेला, नागेश्वेर महादेव सड़क से होते हुए बापिस चले जाते l इससे यात्रियो को कोई असुविधा नहीं होनी थी l इसके लिए उन्होंने इस सड़क को नाबार्ड से स्वीकृत करवाया था l लेकिन वर्तमान में विभाग की सुस्त रफ़्तार और ढीलेपन के कारण ये सड़क अभी तक पक्की न हो सकी l न ही विभाग ने इन नवरात्रों में होने वाली भीड़ ,व गाड़ियों की पार्किंग बारे कोई व्यवस्था की है l जिसका उन्हें खेद व दुःख है l

उन्होंने कहा की यदि विभाग चाहता तो सिमस, गवाला, नेला सड़क को थोडा सा दरुस्त कर यातायात की बहाली को दरुस्त कर सकता था l इस अवसर पर उन्होंने देश विदेश से आये माता के भगतो से भी मुलाकात की माता रानी से उनकी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना की l उन्होंने सिमस में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उन्हें सगठित रहने की सलाह भी दी l

इस अवसर पर उनके साथ गोपाल सिंह, राज सिंह, सतीश चौहान, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, पिहड़ – बेल्ह्डू पंचायत के प्रधान रणवीर ठाकुर, ऊटपुर पंचायत के उप प्रधान कल्याण सिंह , सिमस ग्राम पंचायत की प्रधान तारावती , उप प्रधान गोरी केलाश, सिमस युवक मंडल प्रधान रविन्दर जसवाल, संजय जसवाल ,प्रवीण शर्मा, विनोद शर्मा, सूरज ठाकुर, सुभाष ठाकुर आदि कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे l





loading...
Post a Comment Using Facebook