.jpg)
लडभड़ोल : पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह रविवार को पांचवे नवराते के दिन लड़ भड़ोल क्षेत्र की प्रसिद्ध संतान्दाय्त्री माता सिमसा के दरबार में माथा टेकेंगे l ये जानकारी लड़भड़ोल भाजपा शक्ति केन्द्र के अध्यक्ष ध्रुव देव शर्मा ने आज लड़भड़ोल में दी।
उन्होंने कहा की ठाकुर गुलाब सिंह परिवार सहित रविवार को संतानदात्री माता सिमासा के दरबार में पूजा अर्चना करेगे। ठाकुर गुलाब सिंह की माता सिमसा पर अटूट श्रद्धा है और वे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता के दरबार में हाजरी लगाएंगे। इस के बाद वे लोगों से भी मिलेगे और उनकी समस्याओं को सुनेगे l इस अवसर पर वे भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बैठक करेगे और उन्हें आने वाले चुनावों के लिए तेयार रहने के लिए भी कहेंगे।
Post a Comment Using Facebook