
लडभड़ोल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई लडभड़ोल (मंडी) द्वारा प्रदेश भर की तर्ज पर राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल परिसर में रविवार को स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में लडभड़ोल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के लगभग 313 विद्यार्थियों भाग लिया। परीक्षा पर्यवेक्षक देविन्द्र सिंह (डिम्पल), बनोज कुमार सहित अन्य कई वरिष्ठ एबीवीपी कार्यकर्ताओं की अगुवाई में परीक्षा सम्पन्न हुई। एबीवीपी इकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष सचिन तनवाल ने बताया कि परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई और इस स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के लिये स्थानीय इकाई द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गए थे।
परीक्षा के दौरान स्थानीय एबीवीपी इकाई के सभी सदस्यों सहित अन्य कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा। उधर स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह जैसी माहौल था और परीक्षा के लिये बच्चों का रविवार सुबह ही यहां तांता लगना शुरु हो गया था।
Post a Comment Using Facebook