22 October 2015

स्वास्थ्य विभाग ने अनेकों बीमारियों के बारे में जागरूक किये विशुधा पब्लिक स्कूल के छात्र

लडभड़ोल : लड़ भड़ोल स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशुधा पब्लिक स्कूल में अनेक बीमारियों के बारे में अवगत कराने का किया सफल आयोजन किया गया जिसमें की विशेष रूप से रेबिज के बारे में, सांप काटना , पथरी, उल्टियां या दस्त लग जाना, दिल का दौरा, अचानक जल जाना या पाँव में मोच आ जाना इत्यादि के बारे में बताया गया।

स्वास्थ्य विभाग लड़ भड़ोल की ओर से शशि कुमार ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और शशि ने ही स्कूल के सभी अध्यापकों व बच्चों को इस बारे में अवगत कराया। विशेष रूप से रेबीज की बीमारी के बारे में बच्चों को बताते हुए उसका तुरंत उपचार भी बताया व कुछ आपातकालीन स्थिति में घरेलू इलाज भी बताया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौजूद शशि ने बताया कि आये दिन कुत्तों के काटने व सांप के काटने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है जिसको विभाग व सरकार ने गम्भीर लेते हुए इसके बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्कूल की तरफ से स्कूल प्रबंधन श्री बलवंत ठाकुर जी व प्रधानाचार्य श्री सुमित शर्मा जी ने स्कूल की तरफ से शशि कुमार व स्वस्थ विभाग का धन्यवाद किया।


जागरूकता अभियान के दौरान विशुद्धा स्कूल के छात्र डायरेक्टर बलवंत ठाकुर के साथ




loading...
Post a Comment Using Facebook