
लडभड़ोल : शनिवार को विधायक प्रकाश राणा ने लडभड़ोल में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की ओर जनता की समस्याओं का भी निपटारा किया। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य प्रकाश राणा विकास मंच के बारे में कर्यकर्ताओं व बूथ प्रधानों को जानकारी देना था।
प्रकाश राणा विकास मंच के फाउंडर नरेश खनोडिया ने लोगों को इस मंच से अवगत करवाया और बूथ प्रधानों को बताया कि इसमें किस तरह से लोगों को जोड़ना है और कैसे काम करना है। बता दें नरेश खनोडिया चौंतड़ा से होली फादर पब्लिक स्कूल के एम डी हैं।
इसके बाद विधायक प्रकाश राणा ने प्रेम मेमोरियल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से एक दिव्यांग को व्हील चेयर प्रदान की व एक गरीब परिवार को लड़की की शादी के चेक के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की।
उसके बाद उन्होंने 2 दिन पहले बसालन गांव में एक गरीब परिवार से सम्बद्ध रखने वाले विजय कुमार की गौशाला शॉट सर्किट की वजह से जलकर राख हो गई थी वहां जाकर भी स्थिति का जायजा लिया और अपनी तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की व उनको होंसला बंधाया ओर कहा कि प्रशासन की तरफ से नुकसान का पूरा मुआवजा दिलाया जाएगा।
Post a Comment Using Facebook