22 October 2015

GSSS लडभड़ोल आयोजित दो दिवसीय उपमंडलीय स्तरीय विज्ञान मेला, निजी स्कूल छाए

लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल परिसर में आयोजित दो दिवसीय उपमंडलीय स्तरीय विज्ञान मेला (सम्मेलन) शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल द्वारा की गई। इस विज्ञान मेला में उपमंडल जोगेंद्र नगर के निजी व सरकारी 54 स्कूलों के लगभग 350 विद्यार्थीयों ने भाग लिया।

दो दिन तक चले इस बाल विज्ञान मेले में विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, विज्ञानिक क्रिया कलाप व विभिन्न विषयों पर माॅडल प्रदर्शन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। विज्ञानिक क्रिया कलाप सिनीयर वर्ग में स्थानीय हिम फलावर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के छात्र रिकी सकलानी ने प्रथम स्थान हांसिल कर स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

जूनियर वर्ग में आर्यन पब्लिक स्कूल एहजू प्रथम, जूनियर शहरी वर्ग में मोंट मोर्य पब्लिक स्कूल जोगेंद्र नगर प्रथम रहा, विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता ग्रामीण जूनियर वर्ग में शिवांगी व अदिती विशाल आर्य स्कूल प्रथम चैंतड़ा रहा, जूनियर शहरी वर्ग में वी पी एस जोगेंद्र नगर प्रथम रहा, और वैदिक पब्लिक पाठशाला की छात्रा कनिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

सीनियर ग्रामीण प्रश्नोतरी में दिशा पब्लिक स्कूल प्रथम रहा, सीनियर शहरी प्रश्नोतरी में वी पी एस जोगेंद्र नगर प्रथम रहा, माॅडल प्रतियोगिता में दिशा पब्लिक स्कूल चैंतड़ प्रथम रहा, सिनीयर ग्रामीण में हिम फलावर पब्लिक स्कूल व एचजीएन स्कूल लडभड़ोल, रा0 व0 मा0 पाठ0 जोगेंद्र नगर, दिशा पब्लिक स्कूल, रा0 व0 मा0 पाठ0 लडभड़ोल व खुद्दर एवं वीपीएस जागेंद्र नगर छाया रहा।

इस बाल मेला सम्मेलन में अव्वल रहे स्ूिलों को मुख्यातिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। समापन समारोह के अंत में स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल व मंडी से आए विज्ञान प्रर्यवेक्षक संजीव ठाकुर ने मेला सम्मेलन के सफल आयोजन के लिये इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस विज्ञान मेला का सफल आयोजन करवाने आए जिला मंडी से विज्ञान पर्यवेक्षक संजीव ठाकुर, धर्मपुर से शशी कुमार, जमणी से अच्छरु राम, देवरारता से सुरेन्द्र कुमार, गोरत से राजेश कुमार, रियूर से सवर्ण मंजूसा, धांग से नीमा देवी, बरोट से अमनीत, भांवला से राकेश कुमार ने जहां अपनी सेवाएं प्रदान।

इस दो दिवसीय विज्ञान मेला आयोजन में स्थानीय स्कूल के प्रधानाार्य वासुदेव जसवाल सहित अशोक ठाकुर, गफूर अहमद, संजय राणा, नीरज शर्मा, विशाल उपाध्याय, बंदना, विन्ता उपाध्याय, बलदेव ठाकुर, शमशेर सिंह ठाकुर, राजीव उपाध्याय आदि का सहयोग सराहनीय है। ।





loading...
Post a Comment Using Facebook