
लडभड़ोल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में एनसीसी इकाई द्वारा लडभड़ोल बाजार में रैली निकाली गयी।
इस रैली की अध्यक्षता एनसीसी अधिकारी संजय कुमार राणा द्वारा की गयी। दोपहर बाद स्कूल में छुट्टी होने के बाद प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान छात्रों ने लडभड़ोल में बाजार लोगों को स्वच्छता के प्रति नारे लगाकर जागरूक किया।
एनसीसी अधिकारी संजय कुमार राणा ने कहा की इस रैली व अभियान का मुख्य उद्देश्य अपने इलाके को साफ और स्वच्छ रखना है। रैली को देखने के लिए लडभड़ोल की सड़क पर भारी जनसमूह मौजूद रहा।
Post a Comment Using Facebook