
लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र के युवाओं द्वारा स्थापित किया गया बहुचर्चित हिम युवा संगठन लगातार लडभड़ोल क्षेत्र में गरीबों व असहाय लोगों का मसीहा बनकर सामने आया है।
इस संगठन में लगभग 80 सदस्य हैं जो किसी सरकार या एनजीओ से नहीं बल्कि खुद की कमाई से पैसे इकट्ठे करते हैं। अब इस संगठन ने लडभड़ोल क्षेत्र के गागल गांव की शीला देवी पत्नी सुभाष चंद को आर्थिक मदद पहुंचाई है जो पिछले एक साल से कैंसर से ग्रसित है। शीला देवी एक गरीब परिवार से संबध रखती है। यही नहीं यह संगठन हर महीने किसी न किसी असहाय या गरीब व्यक्ति की सहायता करता है ।
इस संगठन के युवाओं ने साबित किया है की समस्याओं का समाधान सिर्फ राजनेताओं के भरोसे नहीं होता इसके लिए स्वंय जागरूक होना पड़ता है। यह जानकारी संगठन के अध्य्क्ष सतबीर ठाकुर ने दी।
Post a Comment Using Facebook