22 October 2015

भारती ज्ञान पीठ स्कूल में मनाई गयी जन्माष्टमी, कृष्ण और राधा की वेश भूषा में स्कूल पहुंचे बच्चे

लडभड़ोल : तहसील क्षेत्र लड़भड़ोल के अग्रणी स्कूल भारती ज्ञान पीठ में हर्षौल्लास से बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी मनाई l नन्हे बच्चे कृष्ण और राधा की वेश भूषा में स्कूल पहुंचे और कृष्ण भगवान के विभिन्न स्वरूपों की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की l इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के बारे में बताया और उन्हें भगवान कृष्ण द्वारा गीता में दिए गए उपदेशो को जीवन में अपनाने को कहा l

इस मोके पर स्कूल में नन्हे बच्चों को भगवान कृष्ण के जनम पर आधारित एक कार्टून मूवी भी दिखाई l वहीं स्कूल के बड़े बच्चों ने कुकिंग क्लास में आज बिरयानी बनना सिखा l कुकिंग क्लास की अध्यापिका स्वीटी भारद्वाज ने बच्चों को विभिन्न सब्जियों से बिरयानी बनाना सिखाया l उन्होंने कहा की आज कल के बच्चे सब्जी खाना पसंद नहीं करते है लेकिन विभिन्न सब्जियों को मिला कर बनाई गई बिरयानी को बच्चे खा लेते हैं जिससे उन्हें भरपूर पोषण प्राप्त होता है l

बच्चों ने कुकिंग क्लास में बिरयानी बनाना ही नहीं सिखा बल्कि उसे परोसना भी सिखा l बच्चों ने दही और माखन से बिरयानी अपने अध्यापको को परोसी l आठवीं कक्षा के छात्र –छात्राओ का कहना है की इन कुकिंग क्लाससिस की मदद से वे अपने घर पर अपने अभिवावकों की मदद भी कर सकते है और उन्हें नए नए व्यंजन भी खिला सकते हैं l वहीँ अभिवावक भी इस बात से खुश है की उनके बच्चे अब किचन में भी उनकी मदद कर रहे हैं l









loading...
Post a Comment Using Facebook