
लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील के ऊटपुर गांव में बारिश के कारण दो डंगे गिरने से नुकसान हुआ है। ऊटपुर के दलीप सिंह पुत्र संचिरु राम ने नया घर बनाने के लिए नीव डाली हुई थी जिसके ऊपर ल्हासा गिरने से वह पूरी तरह मलबे में दब गयी है।
वही हरिजन बस्ती ऊटपुर प्रताप चंद पुत्र बटोलू राम की गौशाला के नीचे से डंगा बह गया जिससे गौशाला को खतरा पैदा हो गया है तथा वहां से गुज़रने वाला रास्ता भी बह गया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
क्षेत्रीय पटवारी कमल व सहायक सुमित धीमान ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और फाइल उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
Post a Comment Using Facebook