22 October 2015

लडभड़ोल क्षेत्र में भारी बारिश ने मचाई तबाही,कई सड़कें बंद, जनजीवन अस्त व्यस्त

लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र में बीती रात हुई भारी बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिला है। पूरी रात हुई तेज़ बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है। भारी बारिश के चलते लडभड़ोल क्षेत्र के लिंक रोड बंद है। भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ है। लडभड़ोल के कई रूटों पर लोकल रूटों पर बसों की आवाजाही काफी कम रही।

बारिश को देखते हुए स्कूलों में सोमवार सुबह छुट्टी की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में आधे रास्ते से बच्चों को घर लौटना पड़ा। भारी बारिश के कारण सीयून से भराड़पट्ट सड़क पर पेड़ गिरने के कारण यातायात बाधित रहा। लडभड़ोल ऊटपुर सड़क भी तैंन के पास मलबा गिरने से बंद रही। लडभड़ोल क्षेत्र की कई सड़कें लैंडस्लाइ़ड की वजह से बहाल नहीं हो पाई।

भराड़पट्ट व चुल्ला गांव में गौशालाएं भी ढह गयी जिसमे चुल्ला में मलबे में दबकर एक गाय की मौत हो गयी। त्रिवेणी महादेव मंदिर में ब्यास मंदिर तक पहुंच गयी। सड़कें बंद होने से लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


लडभड़ोल ऊटपुर सड़क पर तैंन के पास बन्द सड़क
ब्यास में आई बाढ़
ल्हासे से गुज़रते हुए लोग




loading...
Post a Comment Using Facebook