
लडभड़ोल : कारगिल दिवस के मौके पर लडभड़ोल छात्र परिषद इकाई ने देश के शहीदों के को नमन किया व दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान लडभड़ोल विद्यालय का परिसर भारतीय सेना ज़िंदाबाद के नारोँ से गूंज उठा। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष तरुण कुमार, सचिन तनवाल, छात्रा प्रमुख कल्पना तथा समस्त विद्यार्थी परिषद की छात्रशक्ति मौजूद रही। ऊपर दिखाई गयी फोटो विजय दिवस के दौरान छात्र परिषद इकाई के सदस्य चित्र चिंचवाते हुए दिख रहे है।
Post a Comment Using Facebook