
लडभड़ोल : संत शिरामणि कबीर साहिब जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर कबीर साहिब मंदिर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए कबीर सुधार सभा ईलाका लड द्वारा कुड महादेव मंदिर के नज़दीक भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विधायक प्रकाश राणा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।
विधायक प्रकाश राणा ने अपने कर कमलों द्वारा भूमि पूजन किया। इस मौके पर कबीर सुधार सभा के प्रधान शम्भू राम जी, समस्त कार्यकारणी, भारतीय जनता पार्टी राज्य कार्यकारणी के सदस्य श्री ध्यान सिंह जी, लडभड़ोल जॉन के अध्यक्ष सुरेश राणा जी, राजमल राणा जी, दान सिंह जी, खेमचंद संध्यान जी, अयूब खान जी, बीडीसी मेंबर रविंदर ठाकुर जी, गोलवां पंचायत के वर्तमान उप प्रधान राजीव ठाकुर जी, रवि कांत जी इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment Using Facebook