22 October 2015

अंडर -19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन, भराड़पटृ बना आल राउड बैस्ट

लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र की चार दिवसीय अंडर -19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिताएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़पटृ में आयोजित की गयी जिसका समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता श्री पंकज जमवाल, जिला भाजपा महामंत्री जिला मण्डी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएं दी व बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी निधि से 5100/- रूपये देने की घोषणा की।

इन प्रतियोगिताओं में बालीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडपटृ विजेता व लडभडोल उपविजेता, बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल विजेता व पंजालग उपविजेता, खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडपटृ विजेता व पण्डोल उपविजेता तथा कबडडी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुडडी विजेता व लांगणा स्कूल उपविजेता बने । मार्च पास्ट की ट्राफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उटपुर स्कूल को मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिम फ्लावर विजेता तथा गोलवां स्कूल उपविजेता रहा। आल राउड बैस्ट व अनुशासन की ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडपटृ को प्राप्त हुई।

इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में 12 पाठशालाओं के 210 छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर दलेड वार्ड से जिला परिषद सदस्य श्री संजीव शर्मा ने जिला परिषद निधि से विद्यालय के विकास के लिए 50,000/- रूपये देने की घोषणा की । इस मोैके पर पीहड-बेहडलू पंचायत के प्रधान श्री रणवीर ठाकुर, स्थानीय पंचायत ममाण बनांदर के प्रधान श्री खेम सिंह, श्री विनोद चौहान, श्री जयपाल राणा, अयुब खान, रा.व.मा.पा. लांगणा के प्रधानाचार्य तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, महिला मण्डल व स्कूल स्टाफ उपस्थित था।


विजेता टीम भराड़पटृ




loading...
Post a Comment Using Facebook