22 October 2015

प्रकाश राणा के बाद अब ठाकुर गुलाब सिंह ने की गोलवां के सन्तोष की मदद, दिए 11 हजार

लडभड़ोल : पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने आज गोलवा गांव का दोरा किया और वहां जा कर वह अस्पताल में उपचाराधीन संतोष कुमार जिसकी दोनों किडनियां ख़राब हो चुकी हैं के परिजनों से मिले l गरीब परिवार से सम्बंधित 28 वर्ष के संतोष कुमार की दोनों किडनियों के खराब हो जाने के कारण उनके इलाज के लिए बहुत परेशानी आर ही है l इसी सिलसिले में पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने आज संतोष कुमार के परिजनों से मुलाकात की, उनके दर्द को समझा और अपनी तरफ से ग्यारह हजार रूपए नकद पीड़ित संतोष कुमार की चाची कमला देवी को दिए l

उन्होंने कहा की देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जन मानस के लिए आयुषमान योजना शुरू की है जिसके तहत पांच लाख तक के इलाज का प्रावधान है l उन्होंने गोलवा पंचायत की प्रधान मीरा ठाकुर से कहा की वे इस योजना के अनुसार संतोष कुमार के दस्तावेज तेयार करवाने में मदद करें ताकि इस योजना का लाभ इस पीड़ित परिवार को मिल सके l उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी मुख्यमंत्री राहत कोष से इस पीड़ित परिवार की मदद करें ,इसके लिए वे भी प्रयास करेगे ल

इस मोके पर गोलवा पंचायत की प्रधान मीरा ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ठाकुर गुलाब सिंह से मिला और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया l पंचायत प्रधान मीरा ठाकुर ने नरोली, द्रमण, सन्नखेडा पेय जल योजना के विस्तारीकरण व् नवीनीकरण की मांग ठाकुर गुलाब सिंह के समक्ष रखी l ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा की उन्होंने अपने कार्यकाल में हर गाव के लिए पेयजल योजनाये बनवाई है और सवीकृत की हैं l इस नरोली, द्रमण, सन्नखेडा पेय जल योजना के विस्तारीकरण व् नवीनीकरण के लिए वे विभागीय अधिकारीयों से बात करेगे और इस कार्य को अंजाम देंगे





loading...
Post a Comment Using Facebook