22 October 2015

लड़भड़ोल के अग्रणी भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड़भड़ोल में कुकिंग क्लासिस आयोजित

तहसील क्षेत्र लड -भड़ोल के अग्रणी स्कूल भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड- भड़ोल में कुकिंग क्लासिस का आयोजन किया गया l इसमें बच्चों को निम्बू पानी व् शरबत बनाना सिखाया गया l कुकिंग क्लासिस की अध्यापिका स्वीटी भारद्वाज ने बच्चों को निम्बू पानी के गुणों व् उसके सेवन से शरीर को मिलने वाली ताकत और स्फूर्ति के बारे में बताया गया |

उन्होंने बच्चों को यह भी बताया की निम्बू पानी या शरबत बना कर वे अपने घर में आये मेहमानों को किस तरह से देगे l स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने बताया की इस गर्मी के मौसम में हर घर में रोज़ाना शरबत या निम्बू पानी बनता है l ऐसे में यदि बच्चे इसे बनाकर अपने अभिवावकों को परोसे तो अभिवावकों को जहाँ सकून मिलेगा वही बच्चों में संस्कारों का समावेश भी होगा l

उन्होंने कहा की हम सभी को बच्चों को कोल्ड ड्रिंक्स के बजाये फलों के जूस , निम्बू पानी व् शरबत आदि पीने के लिए प्रेरित करना चाहिए l स्कूल का हमेशा से यह प्रयास रहता है की वह बच्चों को हमेशा उन चीजों से जोड़े रखे जो कहीं न कही बदलते परिवेश में बच्चों के जीवन से लुप्त हो गई हैं |

फोटो : भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड-भड़ोल बच्चे स्कूल प्रधानाचार्या को अपने हाथों से बने निम्बू पानी को देते हुए l





loading...
Post a Comment Using Facebook