
लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में स्थानीय प्रधानाचार्य बलवंत कुमार नड्डा की अध्यक्षता में अध्यापक एवं अभिभावक संघ की बैठक बुलाई गयी जिसमे वर्ष 2018 से 2021 तक के लिए एसएमसी प्रधान प्रधान पद का चयन किया गया। सर्वसमति से तृप्ता देवी को प्रधान चुना गया।
प्रधान पद के नाम की प्रस्तुति नीलम कुमारी ने की तथा कुमारी निशा ने इसका समर्थन किया। एसएमसी सचिव मैहर चंद सभा के अंत में समस्त उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पाठशाला के अध्यापक कुलदीप चंद, पूनम गुप्ता, खुशहाल, सुरेश, प्रभात तथा अभिवावक शारदा, गीता, जयवंती, ख़ज़ान सिंह, ममता, श्लेषा आदि लगभग 30 सदस्य मौजूद रहे।
फोटो : चित्र खिंचवाते हुए नवनिर्वाचित एसएमसी प्रधान के स्थान अन्य सदस्य
Post a Comment Using Facebook