
बैजनाथ : बैजनाथ के पास मंडी व कांगड़ा जिलों की सीमा घट्टा में सुबह बस के साथ हुई मोटरसाइकिल टक्कर में घायल बाइक सवार लाल सिंह, निवासी चौगान, बीड़ की मौत हो गई। कुछ ही दिनों में बैजनाथ में बाइक सवार की तीसरी मौत का मामला है। शनिवार सुबह एक तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने बस को टक्कर मार दी थी | हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया था तथा उसे टांडा रेफेर किया गया था जहाँ शाम को उसको मौत हो गई |
आजकल दुर्घटनाएं बहुत बढ़ गई है ,आप इन हादसों का ज़िम्मेवार किसे मानते है ?? नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे |
News Posted By Amit Barwal (ऊटपुर )
Post a Comment Using Facebook