
हम गाँव हरड़ डाकघर गंगोटी, तहसील लडभड़ोल जिला-मंडी के निवासी है |
हम सरकार को विनम्रतापूर्वक यह बताना चाहते है की लडभड़ोल से गंगोटी जाने वाली सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है | सड़क पर हर जगह छोटे और बड़े गड्ढे पड़ चुके है जिसके कारण सड़क पर चलने वाले वाहन को चलाना आसान नहीं है | बारिश होने पर सड़कों पर पानी भर जाता है जिससे छोटे वाहन जैसे स्कूल बस आदि का चलना बहुत खतरनाक हो जाता है | इसके अलावा, वाहनों की सुस्ती की वजह से दुर्घटना होना यहाँ एक सामान्य घटना है। इस स्थिति में, हम ईमानदारी से प्रार्थना करते हैं और आशा करते है है कि आप तत्काल कदम सड़क की मरम्मत के लिए को मज़बूत कदम उठाएंगे |
लडभड़ोल से गंगोटी सड़क को 15 साल पहले सार्वजनिक उपयोग के लिए खोला गया था लेकिन लोक निर्माण विभाग ने तब से लेकर अभी तक इस सड़क की कोई सुध नहीं ली है | चुनाव नज़दीक आने पर हमारे विधायक व् उनके कार्यकर्ता वोटों के लिए बार बार चक्कर लगाते है लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद अपने सभी किये गए वादों को भुला देते है तथा कोई भी मुड़कर वापिस नहीं आता |
लडभड़ोल तहसील की अन्य सड़कें गंगोटी सड़क के बाद में बनाई गई है जैसे गोलवां से बैजनाथ वाया डुगली, गोलवां से द्रमण , निमेलरी से छंछेँहङ , निमेलरी से रोपड़ी आदि सड़कों का रख रखाव अच्छी तरह से किया जाता है और समय समय पर उन सड़कों पर तारकोल भी बिछाया जाता है | लेकिन गंगोटी सड़क पर न तो कभी तारकोल बिछाया गया और न ही कभी इसके रख रखाव पर कोई ध्यान दिया गया |
जब हमने विभाग के कुछ अधिकारियो से इस बारे में बात की तो उन्होंने कुछ चौकानें वाली बाते बताई | उन्होंने कहा की सरकार के पास भेजे जाने वाले कागजो में यह सड़क पक्की हो चुकी है तथा इसमें तारकोल भी बिछा दिया गया है लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है | हमे यह नहीं पता की वो सच बोल रहे है या झूठ , अगर ऐसा है तो बहुत गलत बात है |
गंगोटी सड़क का उद्धघाटन 15 साल पहले हुआ था लेकिन अब इसकी हालत बहुत खराब हो चुकी है | बरसात के समय तो यहाँ पैदल चलना भी संभव नहीं होता |
जोगिन्दरनगर उपमंडल में बीते एक महीने में 5 बड़े सड़क हादसे हो चुके है जिसमे कई बेक़सूर लोगों ने अपनी जान गवाई है अत: हम अपने माननीय विधायक ठाकुर गुलाब सिंह , माननीय सांसद रामस्वरूप शर्मा , माननीय मुख्यमंत्री श्री वीरभदर सिंह जी विनती करते है की कोई भी बड़ा हादसा होने से पहले लडभड़ोल -गंगोटी मार्ग की सुध ली जाये |
न्याय के इंतज़ार में हरड़ गाँव के निवासी :-
अमित जम्वाल ,
विजय जम्वाल ,
विपिन जम्वाल,
सुनील जम्वाल ,
मनीष जम्वाल ,
रिंकू जम्वाल ,
सुशील कुमार भरद्वाज,
कृष्ण सिंह,
संसार चंद ,
अर्जुन सिंह ,
सत्या देवी ,
सरवण सिंह ,
जगदीश सिंह जम्वाल
और अन्य सभी निवासी
धन्यवाद
Posted By Amit Barwal (ऊटपुर )
Post a Comment Using Facebook