
लडभड़ोल : संतान दात्री माता सिमसा मंदिर तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नहीं पहुंच रही है। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गर्मी का मौसम होने के कारण श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को करीब दो किलोमीटर का पैदल सफर कर तय कर मंदिर तक पहुंचना पड़ रहा है। बस के वापिस जाने का कारण पता नहीं चला है |
जोगेंद्रनगर भाजपा मंडल सचिव राकेश जसवाल, सिमस पंचायत के पूर्व उपप्रधान ब्रह्मादास ने बताया कि रूट पर चलने वाली निगम की बस बदारटु से वापस हो रही है | इस कारण श्रद्धालुओं व लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने परिवहन निगम से बस चलाने की मांग की है।
Posted By Amit Barwal (ऊटपुर)
Post a Comment Using Facebook