
लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र में बंदरों का आंतक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। फसलों और सब्जियों को नुकसान पहुंचाने वाले बंदर अब लोगों पर हमलावर होने लगे हैं। बंदरों के आतंक से लोग दहशत के साए में जी रहे हैं। ताजा मामला लडभड़ोल क्षेत्र के पीहड-बेहड़लु पंचायत के पीहड गांव का है। यहाँ बंदरो ने एक मासूम बच्ची को काटकर घायल कर दिया। बच्ची की आयु लगभग चार वर्ष बताई जा रही है।
लडभड़ोल.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पीहड गांव में चार वर्षीय रिद्धि पुत्री जसवीर सिंह अपने आंगन में खेल रही थी तभी अचानक कुछ बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में बच्ची की चेहरे पर बंदरों के नाख़ून की खरोंचे आयी है। इसके बाद बच्ची को उपचार के लिए लडभड़ोल के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र लडभड़ोल लाया जहाँ बच्ची को एंटी-रेबीज़ के ठीके लगाए जा रहे है।
बच्ची की मां बिंदु देवी ने बताया की बंदर आये दिन गांव व आसपास में हुड़दंग मचाते है। उन्होंने बताया कि बंदर के डर के मारे छोटे बच्चो को अकेला नही छोड पा रहे तथा रास्तों से अकेले गुजरने में भी डर लगता है। उन्होंने ने प्रशासन से बंदरो को पकडने की मांग की गई।
Post a Comment Using Facebook