
जोगेंद्रनगर ; एक्सप्रेस हाईवे जोगेंद्रनगर -सरकाघाट-घुमारवी मार्ग पर बसाही से लेकर नेरी तक सड़क में जगह जगह ब्लैक स्पॉट हैं, जहां पर पैरापिट नहीं लगे हैं। इससे हादसे का अंदेशा बना हुआ है। हैरत की बात यह है कि इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद विभाग ने ब्लैक स्पॉट पर पैरापिट लगाना जरूरी नहीं समझा है।
19 अप्रैल 2016 को इसी मार्ग एक कार हादसे में अंकित शर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी बनोन जोगेंद्रगनर व उसके दोस्त उमेश कुमार निवासी चंडीगढ़ की मौत हो गई थी। अंकित शर्मा के पिता ओम प्रकाश इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जो टांडा अस्पताल में आइसीयू में हैं। सड़क पर अगर पैरापिट होते तो शायद यह हादसा नहीं होता।
हादसे के बाद भी विभाग ने यहां पैरापिट लगाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए हैं। विभाग ने हादसे के बाद 15 दिन के भीतर सड़क पर पैरापिट लगाने की बात कही थी, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पैरापिट लगाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इससे क्षेत्रवासियों में विभाग के प्रति रोष है
Post a Comment Using Facebook