
लडभड़ोल : सोमवार सुबह करीब 9 बजे भ्रां गाँव के नज़दीक गलु के अम्ब के पास एक पल्सर बाइक के स्किड होने से उसमे सवार दो युवक घायल हो गए | घायलों को स्थानीय पंचायत ऊटपुर के आयुर्वेदिक अस्प्ताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई | दोनों युवको को बाजु व् हथेली में छोटे आई है |
हादसा उस समय हुआ जब बाइक पर सवार होकर दोनों युवक ऊटपुर से लडभड़ोल की तरफ जा रहे थे |भ्रां के पास हाल ही में उस मोड को छोड़ा किया गया था जिस कारण वहां पर रोड पर काफी छोटे छोटे पत्थर तथा मिटटी गिरी हुई है जिससे हमेशा वहां पर इस तरह की दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है | लोक निर्माण विभाग ऐसे स्थानों पर कोई ध्यान नहीं देता जिस करना आये दिन ऐसे हादसे होते रहते है |
Post a Comment Using Facebook