
जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर स्थित पुलिस थाना चौक और पुराने पंजाब नेशनल बैंक के समीप शनिवार को शरारती तत्वों ने कूड़ादान को आग लगा दी। कचरे से भरे कूड़ादान में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था, लेकिन दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। आग ने कूड़ादान के साथ लगती निजी कार पार्किंग में लगी झाड़ियों को भी चपेट में ले लिया था। पार्किंग स्थल में करीब छह से अधिक गाड़ियां पार्क थीं। दमकल विभाग की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर नियंत्रण कर लिया।
थाना प्रभारी अमर सिंह ने कहा कि कूड़ादान को लगी आग की सूचना मिली है। कोई भी लिखित शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं करवाई गई है। शरारती तत्वों पर शिकंजा कसा जाएगा। तहसीलदार एवं सचिव नगर पंचायत गो¨बद राम ने कहा कि सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment Using Facebook