22 October 2015

नए साल में लडभड़ोल क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा सेहत का तोहफा, 1 जनवरी से शुरू होगा जिम

लडभड़ोल : अगर आप अपनी फिटनेस को लेकर फिक्रमंद हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। नए साल से आपको इस भागमभाग भरी जिंदगी और तनाव के इस दौर में स्वस्थ रहने की सुविधा अब लडभड़ोल में मिलने जा रही है। दरअसल लडभड़ोल के मुख्य बाजार में 1 जनवरी से नए जिम की शुरुआत हो रही है जिससे रोजाना व्यायाम करके लोग अपने शरीर का बेहतर ध्यान रख सकेंगे।


लडभड़ोल बाजार में बस अड्डे के नज़दीक ही नए साल से नई जिम का उद्घाटन होगा जिसमे विभिन्न तरह की मशीनें लगाई गयी है। लडभड़ोल क्षेत्र के निवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने लिए लडभड़ोल निवासी पार्थ शर्मा ने यह पहल शुरू की है। लडभड़ोल आने वाले लोग अपने कार्यों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए जिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।


जिम के संचालक पार्थ शर्मा ने कहा की ग्रामीण स्तर पर जिम खोलने व खेलों और अन्य सामाजिक गतिविधियों से युवा वर्ग इनसे जुड़ेगा। लडभड़ोल क्षेत्र के युवा स्वस्थ बनें और खेलों व शारीरिक रूप से सक्षम बनें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिम की स्थापना की गई है। इस जिम में भारोत्तोलन, फिटनेस मॉडल, वज़न कम करने और उच्च गुणवत्ता वाले मशीन, वजन में वृद्धि के आधुनिक मशीने मौजूद है।


पार्थ शर्मा ने बताया की सिर्फ लडभड़ोल क्षेत्र के लोग सिर्फ 500 रूपए प्रति महीने के खर्च पर इस जिम का लाभ उठा सकते है। सुबह आने वाले लोगों के लिए जिम सुबह 5:30 बजे से खुल जायेगा तथा शाम को देर से आने वाले लोगों के लिए देर रात 9 बजे तक जिम खुला रहेगा। सुबह से लेकर शाम तक कभी भी इस जिम का इस्तेमाल कर सकते है। इस जिम के खुलने से अब लडभड़ोल के युवा तथा बुजुर्ग खुद को फिट रख सकते है।





loading...
Post a Comment Using Facebook