.jpg)
लडभड़ोल : जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा ने कहा की जिस मोरतन पस्सड बहली सड़क का उद्घाटन कर ठाकुर सुरेंद्र पाल और उनके कांग्रेस साथी खुश हो रहे हैं। जबकि उस सड़क के निर्माण में सुरेंद्र पाल का एक पैसे का भी योगदान नहीं है।
इस सड़क के लिए पूर्व जिला परिषद् सदस्या रजनी ठाकुर व जोगेंद्रनगर विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने अपनी निधि से पैसा दिया है। अत: इस सड़क का उदघाटन भी पूर्व जिला परिषद् सदस्य रजनी ठाकुर द्वारा ही होना चाहिए था।
संजीव शर्मा ने चेताया की पिछले तीन वर्षो में क्षेत्र की जनता ने ठाकुर सुरेंद्र पाल के दीदार नहीं किए हैं। लेकिन अब एकाएक सक्रिय होकर दूसरे द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जनता सब जानती है। अगर इस तरह का प्रयास दोबारा किया गया तो वे और उनके कार्यकर्ता इस का विरोध कर उद्घाटन नहीं होने देंगे। कोई उद्योग धंधा यहां लगाते हैं तो वह उसका स्वागत करेंगे।
Posted By Amit Barwal
Post a Comment Using Facebook