22 October 2015

शीतला चौक से गुजरेगा फोरलेन, बैजनाथ, एहजू, चौंतड़ा, जोगिंदरनगर फोरलेन की जद से बाहर

लडभड़ोल : सामरिक और पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण पठानकोट-मंडी फोरलेन के लिए तीन फ्लाईओवर और दो रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे। इसके अतिरिक्त इस फोरलेन में तीन टनल और आठ बाइपास बनेंगे जिससे पठनकोट से मंडी की दूरी लगभग 48 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर लगभग आठ हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे।

शीतला माता मंदिर के समीप (लडभड़ोल सड़क ) से निकलेगा फोरलेन
इस प्रोजेक्ट में परौर से लेकर चौंतड़ा के बीच 33 किलोमीटर का नया बाइपास रेल ट्रैक के साथ बनेगा। राधास्वामी केंद्र के नजदीक परौर रेलवे ब्रिज से यह बाइपास दैहण से होते हुए पंचरुखी में निकलेगा और फिर बैजनाथ से 1 किलोमीटर दूर शीतला माता मंदिर के समीप (लडभड़ोल सड़क ) से गुजरते हुए सीधा चौंतड़ा के बजगर पुल के पास सड़क पर मिलेगा।

Read more..





loading...
Post a Comment Using Facebook