22 October 2015

GSSS लडभड़ोल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, देखें वीडियो

लडभड़ोल : तहसील मुख्यालय लडभड़ोल की स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में सोमवार को स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल की अगुवाई में स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें स्थानीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला के बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक नारायण सिंह शास्त्री द्वारा की गई।



रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए प्रस्तुत
इस अवसर पर मुख्यातिथि नारायण सिंह शास्त्री ने कहा कि वार्षिक समारोह स्कूल की सालाना गतिविधियों का अहम हिस्सा होता है। इससे बच्चों की पढ़ाई, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में हिस्सेदारी की जानकारी मिलती है। वहीं बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये इनाम देकर प्रोत्साहित किया जाता है। इससे अन्य बच्चों को भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम का आयोजन भी जरूरी है। मुख्यातिथि नारायण सिंह शास्त्री ने अपनी ओर से समारोह आयोजकों को 5100 रूपये दिये। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


मुख्यतिथि ने समान्नित किया मेधावी विद्यार्थी
इससे पहले मुख्यातिथि के स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व स्कूली बच्चों द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया गया और स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल द्वारा मुख्यातिथि को शॉल, टोपी, कमरी व समृति चिन्ह भेट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि नारायण सिंह शास्त्री द्वारा स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया इसमें स्कूल के पटेल हाउस को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से जवाजा गया जिसके ईंचार्ज प्रवक्ता अशोक ठाकुर हैं।


ये रहे उपस्थित
इस मौके पर स्कूल एसएमसी प्रधान अंजू शर्मा, स्थानीय प्राथमिक केंद्रीय मुख्या शिक्षका लक्ष्मी रांगडा सहित स्कूल स्टाफ में अशोक ठाकुर, विशाल अपाध्याय, अनुज शर्मा, संजय कुमार, नीरज शर्मा, शमेशर ठाकुर, गफर अहमद, राजीव उपाध्याय, बंदना, विन्ता उपाध्याय, सिकंद्र आदि मौजूद रहे।

देखें वीडियो व तस्वीरें :


प्राइज देते हुए मुख्यतिथि
प्राइज देते हुए मुख्यतिथि-2




loading...
Post a Comment Using Facebook