22 October 2015

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऊटपुर में बाल विकास सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

लडभड़ोल : बाल विकास सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के सौजन्य से आंगनवाड़ी केंद्र उटपुर प्रांगण में वृत पर्यवेक्षक सुनील कुमार नड्डा की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला उटपुर के मुख्याध्यापक संसार चंद द्वारा की गई।


बच्चों के आहार के बारे में दी जानकारी
इस अवसर पर पर्यवेक्षक सुनील कुमार नड्डा द्वारा छह से कम आयु के बच्चों को कैसा आहार व उनकी देखभाल कैसे की जाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। नड्डा ने बताया कि इस आयु के बच्चों की देखभाल और खानपान के लिये माताओं के अतिरिक्त पिता, दादा, दादी व परिवार के अन्य सभी सदस्यों को भी सहयोग देना चाहिये और बच्चों को सभी प्रकार के पोषक तत्वों एवं भोजन की आदत डालनी जरूरी है ताकि उन्हें कुपोषण व अन्य बीमारियों से दूर रखा जा सके।


यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार भी बांटे गए। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तृप्ता देवी भी मौजूद थी।

देखें तस्वीरें :


आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए बच्चे




loading...
Post a Comment Using Facebook