22 October 2015

हिम फ्लॉवर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल लड़भडोल में धूमधाम से मनाया बाल दिवस

लडभड़ोल : हिम फ्लॉवर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज बाल दिवस बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने की। उन्होंने इस मौके पर वच्चों को देश के पहले प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू की जीवनी के वारे में विस्तार से बताया।


इसलिए मनाया जाता है बाल दिवस
उन्होंने वच्चों को बताया की 14 नवंम्बर को बाल दिवस के रूप में हम इसलिए मनाते हैं क्योकि 14 नवंम्बर को स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था और उन्हें नन्हे मुन्ने वच्चों से बहुत प्यार व् स्नेह था,वे हमेशा वच्चों के बीच रहते थे।


यह रहे मौजूद
इस मौके पर स्कूल के वच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने वच्चों को पुरस्कृत भी किया व् समस्त छात्र छात्राओं को मिठाई भी वितरित की। इस अवसर समस्त स्कूल स्टाफ अंचल शर्मा , डिम्पल, ममता ठाकुर, अर्चना, तृप्ता, अनुवाला राजीव, रवि, अजय, राजकुमार, किरण, प्रेमलता, निशा, रवीना,अनु, मोनिका, अर्पणा, ममता, रविन्द्र, ज्ञान, अनुराधा, संगीता, रीना, आशा राठौर, कुशमा, पूनम, राजेश, मनोरमा, सुनीता, परबीन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

See Visuals :


कार्यक्रम में भाग लेते हुए स्कूली छात्र
कार्यक्रम के दौरान छोटी कक्षा की छात्राएं
चित्र खिंचवाते हुए अध्यापक




loading...
Post a Comment Using Facebook