
पालमपुर : पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस लुढ़क गई लेकिन बड़ा हादसा टल गया। बस सड़क से लगभग 20 फुट लुढ़ककर झाडिय़ों में फंस गई।
हादसे के समय बस में चालक-परिचालक सहित कुल सात लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। दो महिलाओं सहित एक बच्चे को 108 एंबुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंचाया गया जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
एचआरटीसी नगरोटा बगवां डिपो की जेएनआरयूएम के तहत चलने वाली बस (एचपी 68-5167) कांगड़ा से जोगेंद्रनगर जा रही थी कि ध्रमण चौक में कंडबाड़ी की ओर से आ रही बस को साइड देने के लिए जैसे ही चालक ने बस को सड़क के बाहर निकाला, एक बढ़े पत्थर से फिसलकर बस घाटी की ओर लुढ़क गई लेकिन कुछ ही देर में बस पलटकर रुक गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हादसे में बस चालक सुशील कुमार को भी चोटें आई हैं जबकि परिचालक राजीव कुमार सुरक्षित बच गया। दो महिलाओं व एक बच्चे को भी मामूली चोटें आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
Post a Comment Using Facebook