22 October 2015

GSSS ऊटपुर व पंडोल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, छात्रों ने निकाली रैलियां

लडभड़ोल : मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दो छात्राओं रंजू व निकिता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से संबधित विचार प्रकट किये तथा साथ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे बारहवीं कक्षा की रंजू प्रथम तथा दसवीं कक्षा की निकिता द्वितीय स्थान पर रही।

छात्रों ने निकली रैली
प्रधानाचार्य बलवंत कुमार नड्डा ने सरदार वल्ल्भ भाई पटेल को श्रीद्धांजलि अर्पित की तथा विद्यार्थियों को उनके द्वारा एकता के लिए किये योगदान के बारे में बताया। उन्हें यह भी बताया की उन्हें लोह पुरुष क्यों कहा जाता है। अंत में राष्ट्रीय गान गाया तथा बाजार में छात्रों तथा अध्यापकों ने रैली भी निकाली।

GSSS ऊटपुर में भी हुआ आयोजन
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर में भी वल्ल्भ भाई पटेल जयंती मनाई गयी तथा इस उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता, समूहगान, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा छात्रों को एकता के बंधन में बंधने की प्रतिज्ञा दी गयी।




ऊटपुर स्कूल में किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन




loading...
Post a Comment Using Facebook