22 October 2015

कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकार इन गांवों के लिए शुरू हुई HRTC की मुद्रिका बस सेवा

लडभड़ोल : कई सालों के इंतजार के बाद ही सही आखिरकार लडभड़ोल क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को आखिरकार बस सुविधा प्रदान हो गयी है। कई वर्षों से बस सुविधा न होने से परेशान भगेहड, सिलह, कवार आदि गांवों के लोगों के लिए शनिवार सौगात लेकर आया। इस रुट पर बैजनाथ से लडभड़ोल होते हुए मुद्रिका बस शुरू की गयी है जिसके लिए स्थानीय लोगों ने परिवहन मंत्री जी एस बाली और स्थानीय विधायक का ठाकुर गुलाब सिंह का आभार किया है।


ये रहा रुट
यह बस सुबह 7:45 पर बैजनाथ से शुरू होकर वाया पंडौल, लडभड़ोल होते हुए सुबह 8:45 पर भगेहड पहुंचेगी। 9 बजे भगेहड से वापिस चलकर लडभड़ोल आएगी तथा उसके बाद 1 बजे यह बस नेरी जायेगी तथा उसके बाद नेरी से वापिस आकर लडभड़ोल होते हुए बैजनाथ पहुंचेगी। बस शुरू होने से लोगों ने राहत की साँस ली है।


अब नहीं होगी दिक्क्त
सालों तक मीलों पैदल सफर तय करने वाले ग्रामीणों को दलेड़ तक पैदल आना पड़ता था। इसके बाद इन्हें परिवहन का साधन मिलता था लेकिन सीधे भगेहड़ तक बस की सुविधा शुरू होने से अब लोगों को पैदल सफर नहीं करना पड़ेगा। बस सेवा बंद होने से ग्रामीणों को निजी गाड़ियों में सवार होकर लडभड़ोल सफर करना पड़ता था तथा उसके लिए 20 से 30 रूपए चुकाने पड़ते थे। लेकिन अब बस सेवा शुरू होने से लोगों को सफर में दिक्कत नहीं होगी।


ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त
स्थानीय निवासी कश्मीर सिंह, प्रवीण शर्मा, संजीव शर्मा, सतिश ठाकुर, रणवीर ठाकुर, राजनी ठाकुर, संजीव ठाकुर, सूरज ठाकुर, लालमन संघोत्रा, कल्याण ठाकुर, केप्टन कश्मीर सिंह, केप्टन विचित्र सिंह, संजय मेहता, प्रेम सिंह, सुरेश राणा, निहाल सिंह, रघुवीर सिंह, खेम सिंह, राज सिंह, विजय ठाकुर, गोपाल सिंह, सुधीर शर्मा, विनोद शर्मा, होशियार सिंह, विजय शर्मा, अजय ठाकुर व ध्रुवदेव शर्मा ने परिवहन मंत्री व विधायक ठाकुर गुलाब सिंह का धन्यवाद किया।





loading...
Post a Comment Using Facebook