
लडभड़ोल : जोगिंद्रनगर विधानसभा के वर्तमान विधायक ठाकुर गुलाब सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गुलाब सिंह ने हाल ही में एक ऐसा काम किया है जिसके वजह से फेसबुक यूज़र्स उन्हें ट्रोल कर दिया है। जैसे ही लोगों को गुलाब सिंह के इस काम की जानकारी मिली तो सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इन प्रतिक्रियाओं में ज्यादातर लोग ठाकुर गुलाब सिंह को घेरते हुए दिख रहे हैं।
सोमवार को किया था चार सड़कों का भूमि पूजन
दरअसल विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने सोमवार को लडभड़ोल तहसील का दौरा किया और क्षेत्र की चार सड़कों को पक्का करने के भूमि पूजन किया। इस भूमि पूजन की खबर लडभड़ोल.कॉम ने विस्तार के साथ छापी थी। लेकिन चुनाव से ठीक पहले इस तरह भूमि पूजन करने को लेकर लडभड़ोल क्षेत्र के फेसबुक पर सक्रिय लोग भड़क गए और उन्होंने विधायक ठाकुर गुलाब सिंह को जबरदस्त ढंग से ट्रोल करना शुरू कर दिया।
फेसबुक यूज़र्स भड़के
चुनावों के समय लोगों को लॉलीपॉप देने पर फेसबुक यूज़र्स ने उनपर जमकर भड़ास निकाली। चंदन हिमाचली नामक एक यूज़र्स ने लिखा की "5 साल कुछ किया नहीं जब जाने का टाइम हो गया तो लग पड़े काम करने और यह भी ऐसे काम है जो सिर्फ कागजों पर ही रह जाएंगे"।
एक अन्य यूज़र्स लेखराज भालारिया ने लिखा की "सड़को को बने हुये 15 साल से ज्यादा हो गए है मगर भूमि पूजन अब हो रहे हैं" ।
इस तरह कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। आप भी पढ़ें :
Post a Comment Using Facebook