22 October 2015

गांधी जयंती के मौके पर लडभड़ोल तहसील के कई स्कूलों में आयोजित हुए स्वच्छता कार्यक्रम

लडभड़ोल : गांधी जयंती अवसर पर सोमवार को स्वच्छता एवं वन्य-जीव सप्ताह उपलक्ष्य में लडभड़ोल तहसील के अंतर्गत आने वाले विभिन्न निजी व सरकारी स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इसमें स्कूल परिसरों व उसके आस पास के क्षेत्र की सफाई की गई।


हिम फलावर में हुए कार्यक्रम
तहसील मुख्यालय के स्थानीय एवं अग्रणी हिम फलावर सीनियर सकैंडरी पब्लिक स्कूल लडभड़ोल के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय की देख रेख में विद्यार्थियों द्वारा स्कूल परिसर व स्कूल के नजदकी बावडि़यों की साफ-सफाई की गई, इस अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य सवच्छता पर सलोगन, पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।


विजेताओं को बांटे इनाम
भाषण प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा आस्था पहले, तम्मन्ना दूसरे व मुस्कान तीसरे स्थान पर रही, स्लोगन में शिवांसी प्रथम, सुचिता द्वितीय व रिकी तृतीय स्थान पर रही जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में गुनगुन ने पहला, अन्नया ने दूसरा व इशिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, प्रधानाचार्य ने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये। प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय द्वारा बच्चों को गांधी जयंती का महत्व बताया साथ ही सवच्छता पर बल देने का आहवान भी किया गया।


कई स्कूलों में हुए कार्यक्रम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के प्रधानाखर्य वासुदेव जसवाल, उटपुर के प्रधानाचार्य डाक्टर के के ठाकुर अध्यक्षता में कार्यक्रमों का आयोजन कर साफ सफाई की गई। वहीं राजकीय वरिश्ट माध्यमिक पाठशाला भरारपटट, उटपुर, पंजालग, खुडडी, पण्डोल, गोलवां, उच्च पाठशाला कोलंग, पपलोटू, सिमस आदि स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर लडभड़ोल स्कूल के एन सी सी कैडेट्स, एन एस एस इकाई के स्वयं सेवकों सहित अन्य विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान में भाग लेकर स्थानीय बाजार में रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।


छात्रों ने लिया सफाई का प्रण
विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि हम सभी देश को साफ सुथरा बनाने में अपना श्रमदान देंगे, हम इस अभियान की शुरूवात स्वयं से, अपने परिवार, मोहल्ले तथा गांव से करेगें। किसी भी व्यक्ति को गंदगी नही फैलाने देंगे। इस तरह हम राष्ट्र को स्वच्छ बनाने का योगदान करेंगे।






loading...
Post a Comment Using Facebook