
लडभड़ोल : जोगेंद्रनगर विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने अपने जन संपर्क एवं परिवर्तन अभियान के तहत 25 सितंबर सोमवार को तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तीन पंचायतों कथौण, खद्दर व भड़ोल का दौरा करेगें।
दवारड़ू-बल्ह सड़क को जनता को करेगें समर्पित
भाजपा ग्रामीण शक्ति केंद्र लडभड़ोल के महा मंत्री धु्रव देव शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधायक ठाकुर गुलाब सिंह सोमवार को सुबह साड़े नौ बजे क्षेत्र की कथौण पंचायत में कथौण से खुड्डी पंचायत को जोड़ने वाली दवारड़ू-बल्ह सड़क को जनता को समर्पित करेगें और जन सभा को सम्बोधित भी करेगें, साड़े 11 बजे खद्दर पंचायत के मंगयाल गांव में महिला मंडल भवन व सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेगें और दोपहरबाद अढ़ाई बजे भड़ोल पंचायत के गरंव गवैला में नवनिर्मित महिला मंडल भवन जना को समर्पित करेगें।
लोगों की सुनेगें समस्याएं
इस दौरान वे जनसभाओं को सम्बोधित करेगें साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनेगें और भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधान सभा चुनाव के लिये दिशा निर्देश देगें साथ ही प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार के पौने पांच साल के कार्यकाल की नाकामियां, क्षेत्र के विकास कार्यों पर लगे विराम के बारे में लोगों बताएगें साथ ही केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार के तीन साल के कार्यकाल के दौरान लिये गए विभिन्न सराहनीय निर्णयों व जन हित में चलाई गई कई जनहित योजनाओं से लोगों अवगत करवाएगें।
कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारियां
धु्रव देव शर्मा ने बताया कि विधायक ठाकुर गुलाब सिंह के इस दौरे को लेकर समस्त क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और कार्यक्रमों के लिये स्थानीय लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके लिये तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
Post a Comment Using Facebook