22 October 2015

हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल में किया गया खसरा और रूबेला से बचाने के लिए टीकाकरण

लडभड़ोल : हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडभड़ोल में वीरवार को रूबेला और खसरा के टीकाकरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत 3 वर्ष से लेकर 15 साल तक के बच्चों को टीका लगाया गया। यह टीकाकरण अभियान डाक्टर वीरेंदर कुमार व उनकी टीम द्वारा पूरा किया गया।

यह रहे उपस्थित
इस आयोजन को सफल बनाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता चौहान, सुनीता ठाकुर, रोज़ी, कुसुम, अनुराधा राणा, प्यारी देवी, आशा वर्कर गीता शर्मा, सुनीता, रीता, शारदा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रमा देवी, व पूनम की भूमिका सराहनीय रही।

प्रधानाचार्य ने किया आभार व्यक्त
इस मौके पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्याम सिंह, गोविन्द भी उपस्थित रहे।उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को इस टीके के बारे में जानकारी दी।पाठशाला में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्कूल स्टाफ व सभी अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।





loading...
Post a Comment Using Facebook