22 October 2015

लडभड़ोल तहसील के कई स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया स्वतत्रंता दिवस, देखें तस्वीरें

लडभड़ोल : तहसील लडभड़ोल क्षे़त्र के विभिन्न सरकारी, निजी स्कूलों व पंचायत घरों में स्वतत्रंता दिवस धूमधाम व हर्शोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां पंचायत घरों में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा तिरंगा फैहराया गया वहीं स्कूलों में स्कूल के मुख्याध्यापकों व प्रधानाचार्यों द्वारा तिरंगा फैहराया गया। स्कूलों व पंचायत घरों में इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

हिम फलावर व भारती ज्ञानपीठ ने फहराया तिरंगा
तहसील मुख्यालाय की स्थानीय लडभड़ोल के अग्रमी शिक्षण संस्थान हिम फलावर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय, भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा द्वारा तिरंगा फैहराया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत, नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने खुब तालियां बटोरी बच्चों में मिठाई भी बांटी गई। इस मौके पर शहिदों को बच्चों ने नमन किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पठशाला लडभड़ोल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल की की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्य पर्यटन बोर्ड निदेशक ठाकुर प्रेम नाथ ने मुख्यतौर पर शिरकत की।

प्रेमनाथ ठाकुर ने लहराया तिरंगा
ठाकुर ने सर्व प्रथम स्कूल परिसर में तिरंगा फैहराया इसके बाद स्कूल एनएसएस इकाई, एलसीसी कैडेट्स सहित अन्य विद्यार्थियों में परेड़ के माध्यम से मुख्यातिथि को सलामी दी। इस अवसर पर ठाकुर प्रेम नाथ ने बच्चों को सवतंत्र दिवस का महत्व व शहीदों की शहादत से अवगत करवाया। मानव संसाधान विकास मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार तहसील मुख्यालय लडभड़ोल की स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में आठ से 15 अगस्त 2017 तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ठाकुर प्रेम नाथ द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए साथ ही ठाकुर ने अपनी ओर से कार्यक्रम आयोजन के लिये स्कुल प्रशास को पांच हजार रूपये दिये। देश प्रेम व राष्ट्रभक्ति से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं तथा गतिविधियों का आयोजन इस पखवाड़े में पाठशाला के विभिन्न विद्यार्थियों की भागीदारी से किया गया।

भराड़पट्ट में भी मनाया स्वतंत्रता दिवस
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़पट्ट के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार द्वारा तिरंगा फैहराया गया इस अवसर पर भराड़पट्ट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल परिसर की साफ-सफाई भी की गई। उधर लांगणा, लडभड़ोल, उटपुर, पण्डोल, तुलाह, राजकीय उच्च पाठशाला कोलंग, पपलोटू राजकीय माध्यमिक पाठशाला दलेड़ सहित क्षेत्र के अन्य स्कूलों में प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों द्वारा स्वतंत्रता दिवस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और तिरंगा फैहराया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में भारी उत्साह जैसा माहौल देखा गया।

देखें फोटो :
(Spot visuals from the Different Schools)


स्वतत्रंता दिवस की तस्वीरें-1
स्वतत्रंता दिवस की तस्वीरें-2
स्वतत्रंता दिवस की तस्वीरें-3
स्वतत्रंता दिवस की तस्वीरें-4
स्वतत्रंता दिवस की तस्वीरें-5
स्वतत्रंता दिवस की तस्वीरें-6
स्वतत्रंता दिवस की तस्वीरें-7




loading...
Post a Comment Using Facebook