22 October 2015

लडभड़ोल क्षेत्र में भारी बारिश का कहर जारी, अब इस गांव में गिरी गौशाला की दीवार

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील में बारिश लगातार अपना कहर बरपा रही है। क्षेत्र में पिछले कल से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पिछले सप्ताह भी तेज़ बारिश के कारण खददर व लडभड़ोल में दो गौशलायें गिर गयी थी। इसके अलावा लडभड़ोल तहसील में अन्य जगहों पर बारिश ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं।

सोमवार सुबह हुआ हादसा
लडभड़ोल.कॉम को मिली ताजा जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लडभड़ोल तहसील के लांगना पंचायत के क्योना गांव में भी एक गौशाला की एक दीवार ढह गयी है। यह हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे पेश आया है। यह गौशाला क्योना (खोलू) गांव निवासी मेघ सिंह की बताई जा रही है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण इस गौशाला की छत व दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।

नहीं हुआ कोई जानी नुकसान
बताया जा रहा है इस गौशाला में रखा घास भी बर्बाद हो गया है। हालाँकि गनीमत यह रही की इस गौशाला में कोई पशु नहीं बंधे थे जिस कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हल्का पटवारी परमेश्वरी दास ने सुचना मिलते ही घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने कहा की नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र ही उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी।

देखें तस्वीरें :
(Spot visuals from the Kyona village)


गौशाला की गिरी हुई दीवार
कभी भी ढह सकती है गौशाला




loading...
Post a Comment Using Facebook