
लडभड़ोल: लडभड़ोल तहसील में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज़ बारिश खूब कहर बरपा रही है। लडभड़ोल क्षेत्र में बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। वहीं कुछ जगहों पर लोगों की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। तेज़ बारिश होने के कारण लडभड़ोल तहसील के दो अलग अलग गांवों में गौशालाएं ढह गयी है।
खद्दर गांव में गिरी गौशाला
पहले मामले में लडभड़ोल तहसील के खद्दर गांव में कमला देवी पत्नी चमारू राम की गौशाला अचानक गिर गई। गौशाला पूरी तरह से धराशायी हो गयी है। हल्का पटवारी अभिषेक शर्मा ने खद्दर में मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया। उन्होंने बताया की बारिश से हुई इस घटना में लगभग एक लाख रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को सौंप दी है।
लडभड़ोल में भी ढह गयी गौशाला
वहीं दूसरे मामले में लडभड़ोल गांव में प्रताप सिंह पुत्र संगारु राम की गौशाला भी भारी बारिश के कारण गिर गयी। घटना की सुचना मिलते ही हल्का पटवारी बुद्धि सिंह चांगरा ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया की इस घटना में लगभग 30 हज़ार रूपए के नुकसान होने का अनुमान है। विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी गयी है।
देखें तस्वीरें :
(Latest visuals from the Khaddar village)

खद्दर में गिरी हुए गौशाला दिखती हुई कमला देवी

क्षतिग्रस्त गौशाला (खद्दर)
Post a Comment Using Facebook