
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल जो पालमपुर निवासी है उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान अजहर अली के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है जो उन्होंने दिल्ली से दुबई की फ्लाइट में ली है |और उसने लिखा है की अजहर अली बहुत साधारण व्यक्ति है और उन्हें उनके साथ मिलकर अच्छा लगा | आगे गोकुल बुटेल लिखते है की अजहर अली ने बातचीत के दौरान उन्हें अपने पाकिस्तानी टीम के कप्तान बनने तक के पुरे संघर्ष को बताया |
उसके बाद गोकुल बुटेल ने अजहर अली को पालमपुर आने का न्योता भी दे डाला |
अब मुद्दे की बात
उसके बाद जब मैंने गोकुल बुटेल की उस पोस्ट पर कमेंट किया की अपने और आपकी सरकार ने ही इन्ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को धर्मशाला में मैच खेलने नहीं दिया जिससे हिमाचल को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा.. अब क्यों इन्वाइट कर रहे हो उनको..
गोकुल ने 1 मिनट में ही मेरा वो कमेंट डिलीट कर दिया | मैंने फिर से वही कमेंट पोस्ट कर दिया | फिर गोकुल ने दुबारा मेरा कमेंट डिलीट किया और मुझे ब्लॉक कर दिया ताकि में दुबारा कमेंट न कर सकूं |
उसके बाद उन्होंने अपनी उस पोस्ट को एडिट करके इसमें से अजहर अली को किया गया अपना आमंत्रण हटा दिया लेकिन तब तक मैंने उस पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लिया था | आप अभी भी गोकुल की उस पोस्ट पर अजहर अली पालमपुर आने के निमंत्रण को देख सकते है |
गोकुल बुटेल आजकल अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावो के टिकट की तैयारी कर रहे है |
एक तरफ जहाँ इन्ही लोगों ने भारत व् पाकिस्तान के बीच मैच को कैंसल करवाके हिमाचल का इतना बड़ा नुक्सान करवाया और अब खुद उनके साथ तस्वीरें खींचकर घर आने का न्योता भी दे आये |
पता नहीं ये कांग्रेस पार्टी हिमाचल को और कितने अंधकार में ले जाएगी..
गोकुल बुटेल को हिमाचल का पप्पू कहना गलत नहीं होगा |
Posted by Amit Barwal
Post a Comment Using Facebook